Skip to main content

नगर पंचायत अमाँपुर

अमाँपुर, जनपद कासगंज, उत्तर प्रदेश में एक नगर पंचायत है। नगर पंचायत अमाँपुर कुल 10 वार्डों की नगर पंचायत है जिसमे सभासद के लिए चुनाव हर 5 साल में आयोजित किये जाते हैं । अमाँपुर में जनगणना 2011 के अनुसार कुल आबादी 10,830 है जिनमें से 5,595 पुरुष व 5,235 महिला है ।

0-6 साल की उम्र के बच्चों की जनसंख्या 1728 है जो अमाँपुर (एनपीपी) की कुल जनसंख्या का 15.96% है। अमाँपुर में, महिलाओं का लिंगानुपात 936 है और उत्तर प्रदेश में महिलाओं का लिंगानुपात 912 है । अमाँपुर की साक्षरता दर 68.63 % है और उत्तर प्रदेश का औसत साक्षरता दर 67.68% है । अमाँपुर में पुरुष साक्षरता 77.34 % है, जबकि महिला साक्षरता दर 59.22 % है।

अमाँपुर में 1,753 परिवार रहते हैं, नगर पंचायत अमाँपुर इन्हे पानी और सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाओं की आपूर्ति करती है। नगर पंचायत अमाँपुर अपनी सीमा के भीतर सड़कों के निर्माण और उसके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों पर कर लगाने के लिए अधिकृत है।

अमाँपुर एक नजर में

पुरुष आबादी

52.42%

महिला आबादी

48%

साक्षरता दर

58%

पुरुष साक्षरता

65%

महिला साक्षरता

51%

नगर पंचायत अमाँपुर की सेवाएं

नगर पंचायत अमाँपुर, जनपद कासगंज में स्थित है तथा उसके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की संक्षिप्त जानकारी यहाँ दी गयी है |

जन्म मृत्यु पंजीकरण

जन्म मृत्यु पंजीकरण व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन सी.आर.एस. पोर्टल से ऑनलाइन जारी किये  रहे है |

शिकायत दर्ज करें

जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से या हमारे संपर्क फॉर्म भरकर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है |

जल है अनमोल

जल अनमोल है नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत नगर में जलापूर्ति करती है तथा जलकर जमा करती है |

गृह कर

अपनी सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी आवासों से निश्चित समयावधि के अतंर से गृह कर जमा कराया जाता है |

लाइसेंस

विभिन्न प्रकार के लाइसेंस जारी करना तथा निश्चित समयांतराल पर इन लाइसेंस का नवीनीकरण कराना |

भवन अनुमति

नगर निकाय द्वारा नगरीय के नियोजन हेतु नगरीय क्षेत्र व बार्ड में भवन अनुमति दी जाती है |